जाजमऊ में सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत
कानपुर।
जाजमऊ स्थित टेनरी में गुरुवार दोपहर सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सभी को आनन फानन हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान तीनों की देर रात मौत हो गई।
जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी में यह हादसा गुरुवार दोपहर के वक्त हुआ। बताया जाता है कि गल्ला मंडी नौबस्ता के रहने वाले 29 वर्षीय सोनू, 32 वर्षीय सुखवीर और 30 वर्षीय सत्यम टेनरी का सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए जैसे ही उतरे जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने आनन-फानन उन्हें हैलट अस्पताल पहुंचाया। देर रात इलाज के दौरान तीनों की सांसे थम गईं। अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों ने टेनरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। स्वरूप नगर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हाल ही में बिठूर थाना क्षेत्र के चकरतनपुर नई बस्ती में भी निर्माणाधीन मकान में सीवर टैंक की शटरिंग खोलने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से हो गई थी।