लापरवाही व वित्तीय संकट के चलते प्रदेश की सौ सड़कें और पुल सालों से पड़े अधूरे
भोपाल
प्रदेश की सौ सड़कें और पुल लोक निर्माण विभाग के लिए फजीहत बन गए हैं। चार-चार साल से मंजूर इन सड़कों का काम कभी इंजीनियरों और ठेकेदारों की लापरवाही तथा कभी वित्तीय संकट के चलते पूरा नहीं हो पा रहा है।
विधायकों की अनुशंसा मंजूर किए गए इन कामों को पूरा कराने अब विभाग के इंजीनियर इन चीफ फील्ड विजिट कर उनकी गुणवत्ता के साथ तकनीकी दिक्कतों की जानकारी लेने निकले हैं। इसकी शुरुआत रीवा-शहडोल संभाग की सड़कों से हुई है। विभाग के इंजीनियर इन चीफ नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी विधायक शरद कोल के क्षेत्र में एक साल से अधिक समय से पेंडिंग विजयसोता पुल के निर्माण का निरीक्षण किया। वे तीन दिन तक रीवा और शहडोल संभाग की सड़कों और पुलों के निर्माण का निरीक्षण करने वाले हैं। उधर राज्य शासन ने इन सौ सड़कों को पूरा कराने के लए केंद्र पोषित विशेष सहायता 2022-23 के अंतर्गत केंद्रीय वित्त मंत्रालय से पिछले माह 1373.27 करोड़ रुपए का लोन लिया है। इस लोन को 50 साल में सरकार को चुकाना होगा। इस राशि से एक साल में अधूरी सड़कों व पुलों का काम पूरा कराने का टारगेट तय किया गया है।
इंदौर संभाग
हाई लेवल ब्रिज नर्मदा नदी ओंकारेश्वर 40.25 करोड़
रेलवे ओवर ब्रिज खण्डवा-अकोला मीटर गेज सेक्शन 27.25 करोड़
एलीवेटेड कॉरीडोर ब्रिज इंदौर सिटी एलआईजी स्क्वायर से नवलखा स्क्वायर 70.50 करोड़
मनावर-उमरबन-कालीबावड़ी धामनोद 89.05 करोड़
नर्मदा नदी मनावर-सेमल्दा रोड 17.10 करोड़
जबलपुर संभाग
नरसिंहपुर सांकल गोटेगाँव मेजर डिस्ट्रिक रोड 40 करोड़
जबलपुर यूनिवर्सिटी से डुमना रोड 30 करोड़
हाई लेवल स्टे ब्रिज नर्मदा नदी लम्हेटा घाट रोड 16.28 करोड़
बरेला-निवास रोड 20 करोड़
झुकेही रेलवे स्टेशन देलहा रोड गडवा बिनैका सेमरा सगमनिया सरलानगर रोड 14.76 करोड़
लांजी लांजीघाट बिरसी गोंदिया रोड 13.54 करोड़
सुगेर थाइनी रोड मनकवाड़ा, छिंदवाड़ा, मछेरकला, परसवाड़ा कपूरी रोड 12 करोड़
इटारसी-जामनी-धर्मकुंडा रोड 11.80 करोड़ छिंदवाड़ा-चांद 63 रोड 22.29 करोड़
भोपाल-नर्मदापुरम संभाग
हथाईखेड़ा डेम से माउंट फोर्स स्कूल रायसेन रोड 83.35 करोड़
नसरुल्लागंज-कोसमी 42.3 करोड़
कलियासोत डेम न्यू बायपास रोड 32.31 करोड़
सीहोर-इछावर-कोसमी 97.50 करोड़
कैरवा डेम हिनोतिया 64 बैहरपुर-मक्सी-भोपाल रोड 21.94 करोड़
लालबाग रेलवे स्टेशन इटारसी-भुसावल रोड 17.35 करोड़
रायसेन-राहतगंज रोड 18.37 करोड़
भोपाल -रायसेन रोड 17 करोड़
सिलवानी-गैरतगंज रोड 15.79 करोड़
नर्मदापुरम-पिपरिया रोड 70.57 करोड़
अन्य मार्ग
एनएच-75 कडरी पडवनपुरवा गुजरातपुरवा दालोन रोड 15.28 करोड़
सराय बायपास रोड 14.50 करोड़
कड़छा-बडकुडमेड-तेजपुर-नजरपुर मार्ग 17.50 करोड़
सिवाल-केरपानी-अमूला-परेडा रोड 16.12 करोड़
ग्वालियर-चंबल संभाग
हाई लेवल ब्रिज अटेर-जयपुर रोड 25 करोड़
सिंध ब्रिज तहंगोर-हिलगवान रोड 15 करोड़
निशानजनोली-उमरहार रोड से परसगांव जतमा रोड 15 करोड़
गोलपहाड़िया-मोतीझील रोड 10 करोड़