कलेक्टर की अध्यक्षता में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित
सिंगरौली
विगत दिवस कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल गरिमामय उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान पशु क्रुरता के संबंध में चर्चा की गई। वही सड़को पर घूमने वाले आवारा पशुओ की व्यवस्था करने के साथ ही सड़को पर दुर्घटना ग्रस्त पशुओ के उपचार एवं उनके पालन पोषण के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में विधायक श्री वैश्य के द्वारा सड़को पर घूमने वाले आवारा पशुओ के संबंध में चर्चा करते हुये कहा कि पंचायतो में भी गौशाला भवनो का निर्माण कराना उपयुक्त होगा। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में गौ-शाला का निर्माण कराया जाना उचित होगा। बैठक में महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि यदि शासन द्वारा गौ-शाला निर्माण के लिए जमीन आवंटित की जाती है तो नगर निगम के द्वारा शीघ्र ही गौ-शाला का निर्माण कराया जायेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यो के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त पशुओ के शेड निर्माण सहित एम्बुलेश का समय बड़ाये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान पशु चिकत्सा अधिकारी सहित संबंधित विभाग के डाक्टर एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।