निगम के बकाया करो को शीघ्र निगम कोश मे जमा कराये : आयुक्त नगर निगम
नगरीय क्षेत्र के रहवासी समय पर अपने करो भुगतान कर नगर विकास कार्यो मे दे अपना सहयोगः पवन सिंह
सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा विगत दिवस राजस्व अधिकारियो की समीक्षा बैठक आयोजित कर नगर निगम के विभिन्न मदो में लंबित करो की जानकारी लेने के पश्चात उपस्थित राजस्व प्रभारियो एवं राजस्व महकमे को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार राजस्व कर की वशूली किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
आयुक्त श्री सिंह के द्वारा निर्देश दिया कि राजस्व प्रभारी अपने अपने वार्डो में अभियान चलाकर राजस्व करो की वशूली करे। ऐसे बड़े बकायादार जिनके द्वारा अपने राजस्व करो को भुगतान नही किया गया है उनके विरूद्ध कुर्की वारेंट जारी करे। उन्होने निर्देश दिया कि आगामी लोक अदालत का आयोजन 13 नवम्बर को किया जा रहे वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो में शत प्रतिशत नोटिस की तामीली कराये ताकि लोक आदालत के माध्यम से भी राजस्व वशूली की जा सके।
उन्होने ऐसे करदाता जिनके द्वारा सम्पत्ति कर, दुकानो का किराया, भू भाटक, जल कर सहित निगम के अन्य करो को जमा नही किया गया है उनसे अग्रह किया है कि निगम के बकाया करो को निर्धारित समय में जमा कर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो में सहायोग प्रदान करे। बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी आर.पी वैश्य, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार भूपेन्द्र सिंह, मोरवा जोन प्रभारी रणबहादुर सिंह सहित राजस्व अमला उपस्थित रहा।