ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह 4 बजे किया क्षेत्र का भ्रमण
भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को क्षेत्र के नागरिकों के प्रति अपनी जबावदारी एवं प्रतिबद्वता को दोहराते हुए तडके 4 बजे भोपाल से ग्वालियर पहुँचते ही स्टेशन से सीधे क्षेत्र में लक्ष्मण तलैया पहुँच गए और सडक, पानी, विद्युत की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आमजनता से भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की। क्षेत्र के नागरिकों ने सडक एवं पानी को लेकर हो रहे कार्यों पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि अब पानी साफ आ रहा है और सडक निर्माण भी हो गया है।
ऊर्जा मंत्री ने घोसीपुरा एवं रामदास घाटी में भी निरीक्षण किया तथा पानी लीकेज की समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। फिर गेंडे वाली सडक पर निरीक्षण करते हुए रोड निर्माण का कार्य देखा और क्षेत्र के नागरिकों की कुंडी खडकाकर उन्हें उठाया तथा विद्युत व्यवस्था, सडक निर्माण एवं पानी को लेकर जानकारी ली। वार्ड 36 स्थित जीवाजीगंज में निरीक्षण के दौरान एक नाली में कचरा भरा पाए जाने पर स्वयं फावड़ा लेकर नाली की सफाई की तथा क्षेत्र के अधिकारियों को नियमित सीवर व नाली की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हनुमान चैराहे में सड़क के गड्डों को भरने के निर्देश दिए। फिर जेएएच अस्पताल की सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क का कार्य जल्द पूरा करें।
आनंद नगर के सी ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान जलभराव की समस्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वयं गंदे पानी में खडे होकर अधिकारियों को सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र की जनता से माफी मांगते हुए तत्काल सफाई कराने का आश्वासन दिया। ऊर्जा मंत्री तोमर पीतांबरा कॉलोनी में भी नागरिकों से चर्चा की।