September 27, 2024

ऊर्जा साक्षरता अभियान से साढ़े 10 लाख लोग जुड़े

0

भोपाल

प्रदेश में आमजन को ऊर्जा के व्यय-अपव्यय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित ऊर्जा साक्षरता अभियान में अब तक 10 लाख 54 हजार 71 लोगों ने पंजीयन कराया है। सर्वाधिक एक लाख 55 हजार पंजीयन के साथ शाजापुर जिला आरंभ से ही प्रथम स्थान पर अपना वर्चस्व बनाये हुए है। बालाघाट जिले में 53 हजार 322, नरसिंहपुर 50 हजार 435, जबलपुर 40 हजार 897 खरगोन 36 हजार 360 और सीहोर जिले में 34 हजार 233 लोगों ने पंजीयन कराया है।

भोपाल जिले में अभियान में 30 हजार, राजगढ़ जिले में 27 हजार 357, शिवपुरी जिले में 29 हजार 1827, सीधी 25 हजार 198, कटनी 25 हजार 436, रायसेन 23 हजार 92, सतना 21 हजार 776, छिंदवाड़ा 26 हजार 336, टीकमगढ़ 21 हजार 188, डिण्डोरी 24 हजार 567 धार 27 हजार 582, मंदसौर 21 हजार 333, सिवनी 24 हजार 256, मण्डला 15 हजार 535, सागर 18 हजार 486, बैतूल 16 हजार 209, देवास 20 हजार 804, ग्वालियर 14 हजार 938, नीमच 19 हजार 228, खण्डवा 17 हजार 757, मण्डला 15 हजार 535, विदिशा 15 हजार 846, सागर 18 हजार 486, बैतूल 16 हजार 209, इंदौर 21 हजार 49, झाबुआ 12 हजार 969, उमरिया 12 हजार 83 और उज्जैन 16 हजार 39 लोगों ने पंजीयन कराया है।

वहीं सिंगरौली, रीवा, हरदा, छतरपुर, पन्ना, आगर-मालवा, गुना, नीमच, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, निवाड़ी, अलीराजपुर और बुरहानपुर जिलों को गति बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *