November 28, 2024

भगवान राम व सीता पर कोचिंग संचालक की विवादित टिप्पणी,भोपाल में भी विराेध बढ़ा

0

भोपाल
 दृष्‍टि आइएएस कोचिंग संस्‍था के संस्‍थापक व संचालक डा विकास दिव्यकीर्ति द्वारा दिल्ली में भगवान राम व सीता पर की गई एक विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में हिन्दू संगठन विरोध कर रहे हैं। भोपाल में भी टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि डा दिव्यकीर्ति की अनर्गल टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। डा दिव्यकीर्ति को अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

राजधानी में संस्कृति बचाओ मंच नामक संगठन ने इस पर सख्‍त विरोध दर्ज कराया। मंच के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर तिवारी की अगुआई में अनेक कार्यकर्ता शनिवार दोपहर टीटी नगर थाने पहुंचे और डा. विकास दिव्‍यकीर्ति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि दिव्यकीर्ति ने अपनी कोचिंग में भगवान राम व सीता पर अनर्गल टिप्पणी की है। इस पर केंद्र सरकार हस्तक्षेप करे। जहां पर इनके कोचिंग सेंटर हैं, वहां आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाएं। हमारे आराध्‍य देवी-देवताओं पर कैसे लोगों की टिप्पणी करने की हिम्मत पड़ जाती है।

वीडियो में उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भगवार राम माता सीता से यह बात कही थी कि ‘मैंने तुम्हारे लिए युद्ध नहीं लड़ा है. मैंने युद्ध अपने कुल के सम्मान के लिए लड़ा है. रही तुम्हारी बात, तो जैसे कुत्ते द्वारा चाटे जाने के बाद घी भोजन योग्य नहीं रहता है, वैसे ही तुम मेरे योग्य नहीं हो.’

फिल्मों भी डायरेक्टर खुलेआम हिन्दू देवी-देवताओं का मखौल उड़ाया जाता है। ऐसे लोग अन्य धर्म के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते, क्योंकि उनको डर रहता है कि यदि टिप्पणी की तो उस धर्म के लोग उसकी जान ले लेंगे। हिंदू धर्म लोगों को आपस में प्रेम से रहना सीखाता है। लोग अपने नौकरी, व्यवसाय करके देश की उन्नति में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन जब बात धर्म की आती है तो साधारण हिन्दू भी उग्र हो जाता है। यदि पुलिस ने डा विकास कीर्ति पर एफआइआर दर्ज नहीं की तो उग्र आंदोलन करेंगे। शासन-प्रशासन भी मामले को लेकर दखल देने की मांग करेंगे। ऐसे कोचिंग सेंटर बंद किए जाएंगे, जिनके संचालक आइएएस की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को हिंदू धर्म के बारे में गलत पाठ पढ़ाते हैं। अनर्गल टिप्पणी करते हैं।

ट्विटर यूजर्स ने नाराजगी जताई और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इनमें कई बीजेपी नेता भी शामिल है. वीडियो में यूपीएससी की कोचिंग दृष्टि के फाउडंर विकास दिव्यकीर्ति को भगवान राम और सीता पर विवादित टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है. उनकी टिप्पणी सुनने के बाद, कुछ छात्रों को हंसते हुए भी सुना जा सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *