September 30, 2024

नशा मुक्ति अभियान कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त

0

भोपाल
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान की कार्यवाही में श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के निर्देशन, श्री विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्री आर.आर. साहू एसडीओपी महोदय अनुभाग बडामलहरा के मार्गदर्शन मे थाना बकस्वाहा की कार्यवाही आज दिनांक 11/11/22 को दोपहर करीब 02 बजे जरिये मुखविर सूचना मिली एक व्यक्ति बाजना रोड बीरमपुरा पुलिया के पास  मोटरसाइकिल से शराब लिये आ रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु टीम भेजी गई जो मुखविर के बताये स्थान बाजना रोड बीरमपुरा पुलिया के पास पहुँचे बताये हुलिया जैसा एक व्यक्ति पुलिया के पास मे प्लास्टिक की बोरियों को मोटरसाइकिल पर रखे हुये बकस्वाहा तरफ आ रहा था ।

जिसे  घेराबंदी कर पकडा बोरियो को खुलवाकर देखा जो बोरियो मे 7 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं देशी मदिरा मसाला बकस्वाहा तरफ ले जाना बताया। अवैध शराब पाये जाने पर मोटर साइकिल चालक राजा खटीक पिता जालम खटीम उम्र 21 साल नि.वार्ड क्र.13 कस्वा बकस्वाहा थाना बकस्वाहा जिला छतरपुर के कब्जे से 7 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं देशी मदिरा मसाला मात्रा 63 लीटर शराब  कुल कीमती 24000 रुपये एवं मोटरसाइकिल क्र. MP-16 MV 5079 कीमती करीब 30000 रु की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 274/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी ।

इस उल्लेखनीय कार्यवाही मे थाना बकस्वाहा के उनि. के.पी.अहिरवार , उ.नि.महेश पाण्डेय कार्य.प्र.आर. 438 विजय कुमार, कार्य.प्र.आर. सरमन लाल , आर. चालक 1360 पियूष प्रधान की मुख्य भुमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *