धान खरीदः सभी मिलों को नहीं दिया जाएगा धान, जिलों के लिए अलग-अलग टारगेट; CM नीतीश ने दिए कई निर्देश
पटना
बिहार में धान खरीद का जिलावार लक्ष्य तय होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों से कहा कि धान के उत्पादन का ठीक से आकलन करा लें और इसी के अनुसार हर जिले के लिए धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित करें। मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग में धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि सरकार किसानों की हर संभव सहायता के लिए पूरी तरह से तत्पर है। इस बार कम बारिश के कारण 11 जिलों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई। हमने विभिन्न जिलों का हवाई सर्वे भी किया था। सूखाग्रस्त जिलों के प्रभावित किसानों को सभी प्रकार के राहत दिये गये।
उसना चावल मिल मालिकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उसना चावल खानेवालों की संख्या अधिक है। इसको लेकर उसना चावल के मिलों की संख्या और बढ़ाएं। उसना मिल मालिकों के साथ इसको लेकर बैठक करें। उन्हीं मिल मालिकों को धान खरीद से जोड़ें जो ज्यादा-से-ज्यादा उसना चावल उपलब्ध कराएं। धान उन्हीं मीलरों को दें, जो उसना चावल दे सकें। धान खरीद बेहतर ढंग से करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।