September 30, 2024

Siddaramaiah Tipu Sultan प्रतिमा मामले में बोले- क्यों नहीं लगा सकते मूर्ति ? इतिहास से छेड़छाड़ करती है

0

नई दिल्ली
Siddaramaiah Tipu Sultan की प्रतिमा स्थापना मामले में कांग्रेस के विधायक के साथ खड़े दिख रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सवाल किया है कि टीपू सुल्तान की प्रतिमा स्थापित क्यों नहीं की जा सकती ? बता दें कि कर्नाटक के कांग्रेस विधायक तनवीर सैत ने कहा है कि वे 100 फीट की टीपू सुल्तान की प्रतिमा स्थापित कराएंगे। भाजपा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। क्या टीपू सुल्तान प्रतिमा के लायक नहीं ? सिद्धारमैया ने शनिवार को एक सवाल के जवाब में कहा, "टीपू की मूर्ति क्यों नहीं बन सकती? उन्हें बनाने दो, क्या वह इसके लायक नहीं हैं? बीजेपी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है। उन्होंने नारायण गुरु, अंबेडकर और अन्य के बारे में क्या कहा था? वे (बीजेपी) झूठी बातें कहती है।"

मूर्ति पर भाजपा vs कांग्रेस !
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक तनवीर सैत ने टीपू सुल्तान की 100 फीट की प्रतिमा स्थापित करने की योजना पेश की है। उनके बयान पर भाजपा ने कहा है कि जो भी ऐसा करेगा, उसे घर जाना होगा। शायद भाजपा विधायिकी गंवाने या विधानसभा सदस्यता पर तलवार के संकेत दे रही है। इसी मामले में कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने भाजपा को आड़े हाथों लिया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *