दवा कंपनियों के खिलाफ मनाया गया प्रताड़ना विरोध दिवस
सतना
मध्य प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन सतना इकाई ने एफएमआरएआई के आह्वान पर आज 19 जुलाई को दवा कंपनियों के शोषण के खिलाफ मनाया गया एन्टी विक्तिमाइजेसन डे।
इकाई अध्यक्ष कामरेड आनंद पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन एफएमआरआई द्वारा उद्योग में कार्यरत सेल्स प्रमोशन एम्पलाई केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, 44 श्रम कानूनों को बदलकर 4 लेबर कोड बनाए जाने एवं बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय दवा कंपनियों द्वारा देशव्यापी पैमाने पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को नौकरियों से बर्खास्तगी के खिलाफ 19 जुलाई मंगलवार को राष्ट्रव्यापी स्तर पर प्रताड़ना विरोध दिवस मनाया गया।
इसी तारतम्य में सतना में पुष्करणी पार्क से एक मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए सहायक श्रम आयुक्त सतना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
इकाई सहसचिव कॉमरेड सगीर खान ने बताया कि हाल ही में नोवर्टिस, फाइजर, टीटीके,एमएसडी,सनोफी,बायर, ग्लैक्सो अल्बर्ट डेविड, हिमालया, एएफडी जैसी कई अन्य दवा कंपनियों ने हजारों की संख्या में कार्यरत दवा प्रतिनिधियों को एक मेल के माध्यम से नौकरी से निष्कासित कर दिया गया है जिसके विरोध फलस्वरूप पूरे देश के दवा प्रतिनिधियों ने आज अखिल भारतीय स्तर में विरोध दिवस मनाया गया।
आज की विरोध कार्यवाही में प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर,प्रादेशिक सचिव वीरेंद्र सिंह रावल,राज्यकार्यकर्णी सदस्य अर्जुन तिवारी,विक्रम सिंह चौहान,परिवेश खरे,सतना इकाई सहसचिव आनंद सिंह चौहान,उपाध्यक्ष राकेश सिंह परिहार,कोषाध्यक्ष प्रशांत केसरवानी, कार्यकारणी सदस्य अंचल सिंह,पुष्पेंद्र श्रीवास्तव,धर्मेंद्र पांडे,जितेंद्र पांडे,विनय निगम,संतोष पटेल,मनोज गौतम,दीपक पांडे,प्रमोद द्विवेदी,सुनील शुक्ला,अमित गौतम,संजीत कुमार,मृत्युंजय शर्मा,सुधांशु कुमार,सौरव सिंह परिहार,संजय मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह,हरीश घनसानी, आशीष कुशवाहा,प्रमोद सिंह,राजेश सिंह,शुखवंत लोधी,प्रशांत हाडा,हिमांशु चतुर्वेदी,आरपी सिंह,पुष्पराज सोनी,शंकर शुक्ला, आलोक शुक्ला, समीर दुबे,राजीव सिंह,विनय अग्रवाल, विजय कनोजिया,उमेश सिंह,केके सिंह,प्रमोद शुक्ला,अंकुल गौतम,शैलेश कुशवाहा,कपिल पांडे,कुमुद खरे,कमलेश साहू,मणिराज सिंह,खुर्शीद आलम,शुभम सेन,दीपक शुक्ला, पवन पटेल,मुकेश पांडे, पुष्पेंद्र गुप्ता,आदि आज के प्रदर्शन में शामिल रहें।