वर्दीधारी चोर : कानपुर से कार चुरा कर भागा बर्खास्त सिपाही बस्ती में गिरफ्तार
बस्ती
कानपुर से कार चोरी कर भागे पुलिस की वर्दी पहने चोर को बस्ती पुलिस ने उसके साथी समेत शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। 8 नवंबर की रात कानपुर से चोरी हुई कार फोरलेन के रास्ते अयोध्या से गोरखपुर की तरफ तेजी से निकलने की सूचना पर अलर्ट हुई बस्ती पुलिस ने हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कराकर दोनों को दबोचा। वर्दीधारी बर्खास्त सिपाही है। दोनों जालौन के रहने वाले हैं।
बस्ती जिले में शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वाहन चोरी की सूचना पहुंची। इसके बाद थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पाण्डेय ने चौकड़ी टोल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लाल रंग की आई10 को रोकने को कहा। इसी बीच यह कार पहुंची तो वर्दीधारी ड्राइवर दिखा। रोकने पर टोल के बैरियर को टक्कर मारकर आगे भागने लगा। इधर थाना प्रभारी हर्रैया शैलेश कुमार सिंह भी टीम भी सक्रिय हो गई। छावनी व हर्रैया पुलिस के बीच में पड़ने पर कार को फोरलेन से रामजानकी मार्ग पर मोड़ दिया। बेलाड़े शुक्ल गांव में गाड़ी एक मकान के बगल में छोड़ने के बाद कार सवार ने वर्दी उतारकर सादे कपड़े पहन लिए। पुलिस टीम को देखकर नहर के बगल झाड़ी में जाकर छिप गए। छावनी व हर्रैया पुलिस ने घेराबंदी कर ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। हर्रैया थाने पर सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय पहुंच गए और धरपकड़ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार फैजाबाद रौनाही में भी बैरियर तोड़ कर भाग निकली थी, जिसे लेकर अलर्ट जारी हुआ था।