September 30, 2024

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में बैठक संपन्न

0

रीवा
कमिश्नर कार्यालय में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी ने कहा कि रीवा संभाग के सभी जिलों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ तैनात किए गए हैं। मतदाता सूची के प्रारूप का 9 नवम्बर को प्रकाशन कर दिया गया है। इसके संबंध में दावे आपत्तियाँ 8 दिसम्बर तक प्राप्त करके इनका 26 दिसम्बर तक निराकरण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए विभिन्न स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। संभाग के सभी महाविद्यालयों में स्वीप एम्बेसडर तैनात कर उनके माध्यम से भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण की जानकारी युवाओं को दी गई है। सभी नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो। मतदाता सूची का पुनरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है। मतदान का आधार मतदाता सूची ही होती है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें। महिला मतदाताओं का जनसंख्या के समानुपातिक शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में शामिल करें। मतदाता सूची के संबंध में दर्ज शिकायतों की तत्काल जांच कर उनका समुचित निराकरण कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के 2013 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार इसकी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। बैठक में अपर कमिश्नर छोटे सिंह, संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, उप संचालक सतीश निगम, लाइजनिंग ऑफीसर रत्नेश दीक्षित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *