September 29, 2024

थाना गंधवानी पुलिस ने अवैध 30 पेटी लंदन प्राइड अंग्रेजी शराब जप्त की

0

धार
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अवैध नशे के व्यापार संलिप्त गिरोह को निष्क्रिय करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त सी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर उचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देशों के पालन में आज दिनांक 14.11.2022 को जिलें के समस्त सी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी. महोदय के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों ने अधिकारी/कर्मचारियों को साथ रखकर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई। जिला अंतर्गत 20 संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग करते थाना गंधवानी पुलिस ने 01 आरोपी के कब्जे से 259.2 लीटर अवैध शराब कीमत 2,01,600/- रू., थाना धामनोद पुलिस ने 02 आरोपियों के कब्जे से 6.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत 2,160/- रू., थाना बदनावर पुलिस ने 02 आरोपियों के कब्जे से 6.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत 3,080/- रू., थाना कोतवाली धार पुलिस ने 01 आरोपी के कब्जे 10 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत 500/- रू., थाना सागोर पुलिस ने 01 आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत 500/- रू. व थाना राजोद पुलिस ने 01 आरोपी के कब्जे से 7 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत 420/- रू. कुल 299.2 लीटर अवैध शराब कीमती 2,08,260/- रू. की जप्त की। दिनांक 14.11.2022 को थाना गंधवानी पुलिस को मुखबिर की सूचना सूचना मिली कि ग्राम रायपुरिया का रहने वाला मांगीलाल पिता जुवानसिंह भीलाला अपनी बोलेरो वाहन से अपने घर पर बडी मात्रा में अवैध शराब लेकर आया है। सूचना पर गंधवानी पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी अपनी बोलेरो वाहन से भाग गया। आरोपी के घर से अवैध 30 पेटी लंदन प्राइड अंग्रेजी शराब कुल 259.2 लीटर कीमती 2,01,600/- रू. को पुलिस ने जप्त कर थाना गंधवानी में अपराध क्रमांक 650/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी मांगीलाल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *