September 29, 2024

250 खातों में 50 लाख का फर्जीवाड़ा कर फरार हुआ डाककर्मी, अधिकारियों को भी नहीं लगी भनक

0

 मथुरा
 
डाक विभाग में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। इसकी गोपनीय जांच विभागीय टीम कर रही है। करीब 250 खातों में करीब 50 लाख का फर्जीवाड़ा कर डाक कर्मी फरार हो गया। कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। जल्द ही इस घोटाले की रिपोर्ट डाक विभाग पुलिस में दर्ज कराएगा। विभाग में इस प्रकरण से खलबली मची हुई है।

मामला सौंख के बछगांव डाकघर का है। यहां शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत रवि कुमार क्षेत्रीय खाता धारकों से पैसा लेकर पासबुक पर मुहर लगाता था। लेकिन खाताधारकों से पैसा लेकर उक्त राशि को सरकारी खाते में जमा नहीं कराया जाता था। यह खाते आरडी, बचत, टीडी, सावधी जमा योजनाओं के थे। यह खेल पिछले चार-पांच साल से चल रहा था। पिछले साल जब कुछ खाताधारक अपनी पासबुक लेकर खाते में ब्याज लगवाने पहुंचे तो पता चला कि पैसा जमा नहीं है।

इसी बीच सौंख डाकघर में नये प्रभारी की नियुक्ति हो गई। उनके द्वारा रिकार्ड चेक किए गए तो कुछ कैश जमा नहीं मिला। बताया गया कि करीब साढ़े तीन लाख रुपये का कैश जमा नहीं किया गया। जब गंभीरता से जांच की गई तो गड़बड़ी का पता लग सका।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *