November 26, 2024

चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट में बड़े फेरबदल के आसार, नौ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

0

भोपाल
 मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल (MP Cabinet News) में बड़े फेरबदल के आसार बनने लगे हैं। कई मंत्रियों को जहां हटाया जा सकता है, वहीं नए चेहरों को भी जगह देने की तैयारी है। राज्य में इस समय मंत्रिमंडल में कुल 31 सदस्य हैं और चार पद रिक्त हैं। वहीं राज्य सरकार के सात से नौ मंत्री ऐसे हैं, जिनकी कार्यशैली से संगठन और सरकार के मुखिया दोनों ही संतुष्ट नहीं है। इनके कामकाज को अच्छा नहीं माना गया है।

जनता के बीच से उनके खिलाफ फीडबैक आया है। सूत्रों की मानें तो सत्ता और संगठन के साथ बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीते दिनों की कोर कमेटी की बैठक में भी कई चेहरों के बदलने पर मुहर लग चुकी है। जिन मंत्रियों को बदला जाना है, उनमें बड़े नेताओं के समर्थक भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो यह बदलाव गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से होगा, पहले नवंबर में ही फेरबदल की तैयारी थी मगर इसे फिलहाल रोक दिया गया है।

गौरतलब है कि एमपी में एक साल बाद विधानसभा चुनाव है। इससे पहले एमपी में लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं का दौरा जारी है। साथ ही सरकार और संगठन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। पिछले दिनों कुछ जिलाध्यक्षों को पद से हटाया गया था। अब सरकार में सर्जरी की तैयारी चल रही है। जानकारों का कहना है कि शिवराज सरकार का इतिहास रहा है कि चुनावों से पहलै कैबिनेट में फेरबदल होता है। अब फिर से इसके आसार दिखने लगे हैं।

हालांकि सत्ता और संगठन से जुड़े लोग इसे खारिज कर रहे हैं। पिछले दिनों सीएम हाउस में मंत्रियों की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग से बाहर निकले मंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा था कि कहीं कोई बदलाव की चर्चा नहीं है। हमलोग एक ही परिवार के लोग हैं। इसलिए आपस मिलते रहते हैं। वहीं, सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक दिसंबर के बाद यह बदलाव देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed