गोविंद सिंहने दे नेता प्रतिपक्ष को मिलने वाली सारी सुविधाएं छोड़ने की चेतावनी
भोपाल
नेता प्रपितक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को मिलने वाली सभी सुविधाओं को छोड़ने की चेतावनी सरकार को दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में बताया है कि उनकी उपेक्षा की जा रही है,उनका अपमान किया जा रहा। यदि ऐसा ही व्यवहार रहा तो वे नेता प्रतिपक्ष को मिलने वाली सभी सुविधाओं को छोड़ देंगे। सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में हाल ही में वे बुरहानपुर, खंडवा और खरगौन गए थे।
उनके यहां पर जाने की सूचना जिलों के अधिकारियों को दी गई थी। इसके बाद भी उन्हें वहां के अधिकारियों ने न तो वाहन दिया और न ही कोई सुरक्षा दी। सिंह ने इस पत्र में लिखा कि यदि सरकार का निर्देश है कि नेता प्रतिपक्ष को अपमानित किया जाए तो मुझे कोई भी शासकीय सुविधा नहीं चाहिए। इस पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि वर्ष 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के समय उनके घर पर फायरिंग भी हुई थी। उन्होंने पत्र में माखनलाल जाटव की हत्या का हवाला भी दिया है।