कच्चे तेल के भाव में आया उछाल, क्या बढ़े पेट्रोल के दाम?
नई दिल्ली
बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं , आज भी चारों महानगरों समेत देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई चेंज नहीं हुआ है हालांकि ग्लोबल मार्केट में कल कच्चे तेल में मामूली उछाल देखा गया है, कल ब्रेंट क्रूड का भाव 93.86 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 87.19 डॉलर प्रति बैरल था लेकिन इसके बाद भी घरेलू तेल की कंपनियों ने आज तेल के दाम ना तो घटाए और ना ही बढ़ाए। मालूम हो कि तेलकंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपडेट करती हैं। अंदाजा लगाया जा रहा था कि तेल कंपनियां देश में पेट्रोल-डीजल का रेट कम कर सकती हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं है और ना ही आने वाले दिनों में ऐसे आसार नजर आ रहे हैं।