पंजाब: चाइना डोर को लेकर सख्त मान सरकार, जारी किए आदेश
चंडीगढ़
पंजाब में अब चाइना डोर बेचने व इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं, क्योंकि पंजाब सरकार ने चाइना डोर बेचने व इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने सख्त शब्दों में कह दिया है कि अगर कोई चाइना डोर बेचता या इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिक्रयोग्य है कि चाइना डोर के इस्तेमाल के कारण कई तरह की भयानक घटनाएं होती हैं, जिससे कि लोगों को कई बार जान भी गंवानी पड़ती है।
इन सभी कारणों को मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में चाइना डोर पर पूर्ण तरह से पाबंदी लगा दी है। सरकार ने चाइना डोर बिक्रेताओं को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई चाइना डोर बेचता या इस्तेमाल करता पाया गया तो उसकी खैर नहीं।