November 27, 2024

एसडीएम ने उप तहसील भवन बाहॉट बाजार की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

0

टीकमगढ़
कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन के थाना कुडीला अंतर्गत बनने वाली नवीन उप तहसील भवन की जमीन को आज एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा तथा तहसीलदार श्री डॉक्टर अनिल गुप्ता की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया गया ग्राम कुंडला के खसरा नंबर 3123 के 781 ra लगभग80000sq feet पर अतिक्रमण कर खेती और कच्चे घर बनाए गए थे अतिक्रमण को को विधिवत 248 मैं कार्यवाही करते हुए scn देकर जवाब लिए तहसीलदार ने वेद खली आदेश किए उसके लगभग 1 माह तक तीन बार सूचना देकर फिर आज 24 घंटे पूर्व सूचना देकर आज मौके पर थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया मुख्य सड़क के दोनों ओर लगभग 2 एकड़ से अतिक्रमण था जो लगभग 2 करोड मूल्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया इस जगह हाट बाजार और उप तहसील भवन के निर्माण के लिएpiu विभाग से टेंडर हो चुके हैं तथा जल्द ही इस भवन का निर्माण एवं हाट बाजार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसके चलते आज अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *