रासेयो ने महाविद्यालय में कराया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन की 8 सदस्य टीम हुई सम्मिलित
अमरपाटन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन के संयुक्त सहयोग से किया गया। जिसमें रक्त से संबंधित लगभग 101 प्रकार की जांच की गई। इसमें महाविद्यालय के छात्र और छात्राएं लाभान्वित हुए। महाविद्यालय में अब तक का यह सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर है जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच निशुल्क कराई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सीय टीम के द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की गई। तथा उनसे बचाव के भी तरीके बताए गए। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला और डॉ साधना मंडलोई के नेतृत्व में कार्यक्रम संपादित हुआ। जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सम्पूर्ण छात्र समिति अध्यक्ष राकेश ताम्रकार, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ बीएन पटेल, संस्था के मुखिया डॉ एसपी सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एसएन मिश्रा के साथ प्रोफ़ेसर केएन मिश्र तथा स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉक्टर जेपी शुक्ला, डॉक्टर ममता सिंह, तकनीशियन स्टॉप राजीव कुमार पटेल, सुबोध शुक्ला, त्रिपुरान्तक शर्मा, हीरालाल पटेल के अलावा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।