September 29, 2024

गोलबाजार रामलीला मैदान बना आस्था का केंद्र

0

कटनी
 सिद्धपीठ श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद महाराज जी के सानिध्य में विगत 13 नवंबर से स्थानीय गोल बाजार रामलीला मैदान में विराट मारुति नंदन महायज्ञ एवं श्री हनुमान कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है 13 नवंबर को कलश यात्रा के साथ विराट मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञाचार्य श्री चंद्रभूषण शास्त्री जी वाराणसी एवं कथा वाचक ग्रहस्थ संत श्याम जी महाराज द्बारा हनुमानजी की लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया जा रहा है।

वाराणसी के पुरोहितों संघ द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञाहुति व धार्मिक आयोजन संपन्न कराया जा रहा है।यज्ञ कार्यक्रम प्रातः 8:00 से 12:00 तक घास फूस से बनाई गई यज्ञ कुटी में हवन आहुति के साथ आयोजित हो रहा है। सायं 4 बजे से 7:00 बजे तक कथा वाचक गृहस्थ संत श्याम जी महाराज की अमृतमयी वाणी को सुनने श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है।

 23 नवंबर को दोपहर 1:00 से 6:00 तक विशाल भंडारा के साथ विराट मारुति नंदन महायज्ञ एवं श्री हनुमान कथा का समापन होगा। 13नवम्बर से 23नवम्बर तक गोलबाजार रामलीला मैदान अपार आस्था का केन्द्र बना हुआ है।श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्री आनंद महाराज व भक्त जनों द्वारा धर्म प्रेमी जनता से महायज्ञ एवं श्री हनुमान कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *