November 24, 2024

उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर आयकर का छापा

0

  पटना

बिहार में करप्शन पर आयकर विभाग (IT) ने एक्शन लिया है. केंद्रीय एजेंसी ने पटना में कैबिनेट मंत्री समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. एएनआई के मुताबिक, आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम पटना में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास और दफ्तर पर रेड डाली है.

आईटी ने नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. आरजेडी कोटे से महागठबंधन सरकार में शामिल समीर महासेठ मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने हैं. वह इससे पहले भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

साकार बिल्डर की तलाश में आईटी विभाग

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग साकार बिल्डर की तलाश कर रहा है. इस ग्रुप के प्रमोटर और शीर्ष अधिकारियों की तलाश की जा रही है. इसको लेकर ही पटना और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है. साकार ग्रुप के प्रमोटर बिहार सरकार के एक मंत्री के रिश्तेदार हैं.

MLC भी रह चुके हैं समीर महासेठ

1977 से राजनीति में सक्रिय महासेठ 2003 से 2009 तक ये बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य भी रहे हैं. साल 1998 में समीर महासेठ ने आईसीएआर, के डायरेक्टर का पद संभाला. 2008 में बाल श्रमिक आयोग के सदस्य रहे. फिर 2013 में सोशल ओलम्पिक बिहार के अध्यक्ष रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *