राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण : विधायक सिसोदिया
वाद-विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित
भोपाल
राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भविष्य की नींव के मजबूत आधार हैं विद्यार्थी। विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में "क्या जनसंख्या नियंत्रण कानून राष्ट्र-हित में है'' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित करते हुए यह बात कही।
संचालक, संसदीय विद्यापीठ डॉ. प्रतिमा यादव ने विद्यापीठ की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों के 42 विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। पक्ष एवं विपक्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अतिरिक्त एक-एक प्रतिभागी को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया। पक्ष एवं विपक्ष के विजेताओं को पृथक-पृथक 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार, 7 हजार 500 रूपये का द्वितीय पुरस्कार, 5 हजार रूपये के तृतीय पुरस्कार और 2 हजार 500 रूपये के प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये।