अनूपपुर की गोंडी चित्रकला को मिला सम्मान
स्व सहायता समूह सम्म्मेलन में राष्ट्रपति को भेंट किया गया गोंडी चित्रकारी से सजा दुपट्टा
अनूपपुर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गत दिवस आजीविका स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को अनूपपुर जिले की स्व सहायता समूह की सदस्य व जनजातीय परम्परा की संवाहक कलाकार रीता रमेश श्याम द्वारा गोंडी चित्रकला से चित्रित दुपट्टा भेंट किया। अनूपपुर जिले की जनजातीय कलाकृति अब राष्ट्रपति भवन की शोभा बढ़ाएगी।
गोंडी चित्रकला अमूमन कैनवास पर ही देखने को मिलती है, लेकिन जिले के गोंडी चित्रकला स्व सहायता समूह की सदस्य एवं कलाकार रीता रमेश श्याम द्वारा दैनिक उपयोग की विभिन्न वस्तुओं जैसे, दुपट्टा, ट्रे, कप- प्लेट, की रिंग ,डायरी, पानी की बोतल आदि विभिन्न पृष्ठभूमियों में गोंडी चित्रकला का आकर्षक चित्रण कर इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है।