बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर एक साथ आईटी की रेड, रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगीं गाड़ियों से पहुंची थी टीम
भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, महू और मंडीदीप में बंसल ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। कंपनी शिक्षा, रीयल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी सहित कई क्षेत्रों में काम करती है। भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप कर रहा है। जानकारी के अनुसार, भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में सुबह 6 बजे से बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है। रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगीं गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीम उनके ठिकानों पर पहुंची। सभी गाड़ियों पर इंदौर के नंबर हैं।
रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम
आयकर विभाग की टीम ने बंसल ग्रुप के ठिकानों पर रेड मारने के लिए अलग तरीका अपनाया। आईटी टीम जिस गाड़ी में रेड मारने पहुंची उसमें रिंग सेरेमनी का स्टीकर लगा हुआ था। आईटी टीम ने ऐसा तरीका अपनाया कि किसी को खबर नहीं लग सकी। बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर रेड अभी जारी है।