विकास का पहिया रूकेगा नहीं : मंत्री पटेल
- 10 करोड़ रूपये की सड़कों का किया भूमि-पूजन एवं लोकार्पण
भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा में आज 8 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से निर्मित 14 किलोमीटर लम्बी सड़क का लोकार्पण और एक करोड़ 17 लाख रूपये लागत से लगभग ढाई किलोमीटर बनने वाली नई सड़क का भूमि-पूजन किया। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास का पहिया रूकेगा नहीं। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हरदा सड़कों का निर्माण निरंतर जारी है। सड़कों के निर्माण से ग्रामीण किसानों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
मंत्री पटेल ने गुरूवार को हरदा में 7 से 13 दिसंबर तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन स्थल का भूमि-पूजन किया। उन्होंने बताया कि कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारविन्द से हरदा की श्रद्धालु जनता श्रीमद् भागवत श्रवण करेगी।