बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड,40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम
भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, महू और मंडीदीप में बंसल ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। कंपनी शिक्षा, रीयल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी सहित कई क्षेत्रों में काम करती है। भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप कर रहा है। जानकारी के अनुसार, भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में सुबह 6 बजे से बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है। रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगीं गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीम उनके ठिकानों पर पहुंची। सभी गाड़ियों पर इंदौर के नंबर हैं।
रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम
आयकर विभाग की टीम ने बंसल ग्रुप के ठिकानों पर रेड मारने के लिए अलग तरीका अपनाया। आईटी टीम जिस गाड़ी में रेड मारने पहुंची उसमें रिंग सेरेमनी का स्टीकर लगा हुआ था। आईटी टीम ने ऐसा तरीका अपनाया कि किसी को खबर नहीं लग सकी। बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर रेड अभी जारी है।
बंसल समूह के पास कई सरकारी प्रोजेक्ट
यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि पिछले कुछ दिनों में बंसल समूह को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम बंसल समूह ने किया था। राजधानी भोपाल में अभी भी बंसल समूह के कुछ बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। एजुकेशन से शुरू हुआ बंसल समूह आज मेडिकल, हॉस्पिटल, रियल स्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर में काम कर रहा है। श्री अनिल बंसल और श्री सुनील बंसल पूरे कारोबार को लीड करते हैं। बंसल न्यूज़ नाम का टीवी चैनल भी इन्हीं के द्वारा संचालित किया जाता है।
बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज का सेकंड फ्लोर सील
आईटी की टीम ने मंडीदीप में बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकेंड फ्लोर को सील कर दिया है। यहां 2 गाड़ियों से टीम पहुंची और अकाउंट विभाग में दस्तावेज जांचने शुरू किए। महू के सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में करीब 10 अधिकारियों की टीम 2 गाड़ियों से पहुंची और अकाउंट सेक्शन में कार्रवाई शुरू की।
120 गाड़ियों में भरकर आई है आयकर विभाग की टीम
जिन गाड़ियों में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे उनके पीछे रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगे हैं। इन पर रश्मि संग अरविंद लिखा है। प्रदेश के विभन्न शहरों में चल रही छापेमार कार्रवाई में करीब 120 गाड़ियों से अफसर पहुंचे हैं।