यात्री को ट्रेन लेट होने की सूचना मोबाइल पर भेजी जाएगी।
ग्वालियर
दिसंबर से जनवरी के बीच अंचल में घना कोहरा होने से रेल यातायात प्रभावित हो जाता है। ट्रेनें घंटों देर से चलती हैं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी अधिक रहती है। कोहरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल ने कोहरे को लेकर काफी बदलाव किए हैं, जिसमें यात्रियों को ट्रेन देर से चलने की सूचना मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दे जाएगी। यदि ट्रेन एक घंटा अधिक देर से चल रही है तो यात्री के मोबाइल पर ट्रेन की सूचना भेजी जाएगी। यह संदेश टिकट लेते वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
हर साल कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित होता है, ट्रेनों को रद करना पड़ता है। घंटो देर से चलती हैं। इसमें यात्रियं को परेशानी होती है। ट्रेनों की संरक्षा को को देखते हुए नए व्यवस्था की है, जिसमें सभी लोकोमोटिव पर फागसेफ डिवाइस उपलब्ध कराई है। जो जीपीएस पर चलेगी। लोकोपायलटों की दृश्यता कम होने पर उसे डिवाइस चेतावनी जारी करेगी। सभी लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को सिग्नल लोकेशन पुस्तक उपलब्ध कराई गई है, जिससे आने वाले सिग्नल की जानकारी लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को पहले से प्राप्त होगी। रेलवे ट्रैक में किसी भी संभावित दोष की पहचान करने के लिए रेल लाइनों की कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग की जा रही है। पैट्रोलमैन को आसानी से ट्रैक के कुशल निरीक्षण के लिए सभी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और हल्के वजन के अनुरक्षण उपकरणों से लैस किया गया है।