November 16, 2024

श्रद्धा के चेहरे पर आफताब की दरिंदगी के निशान,रूह काँप जाएये ऐसी दास्ताँ

0

नई दिल्ली
 श्रद्धा के हत्यारा आफताब इतना धूर्त और शातिर है कि पुलिस को भी उससे हत्या से जुड़े राज उगलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच श्रद्धा की 2020 की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में श्रद्धा की नाक, दाहिने गाल और गर्दन के नीचे चोट के निशान दिख रहे हैं। श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब की दरिंदगी इस तस्वीर से साफ देखी जा सकती है।

 

नाक, गाल, गर्दन पर दरिंदगी
इस वायरल तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर दरिंदगी के निशान दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट को मुताबिक 2020 में ही श्रद्धा को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। जिसमें उन्होंने पीठ में दर्द, गर्दन में दर्द, गर्दन हिलाने-डुलाने में मुश्किल जैसी शिकायत की थी। इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि आफताब और श्रद्धा में सबकुछ ठीक नहीं था। दोनों के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे थे।

श्रद्धा के दोस्तों ने पहले ही ये आरोप लगाए थे कि आफताब श्रद्धा से मारपीट करता था. इस तस्वीर के सामने आने के बाद उन आरोपों पर मुहर लग गई है. इस तस्वीर को श्रद्धा मर्डर केस में आफताब की दरिंदगी के नए सबूत के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच श्रद्धा का दोस्त गोडविन सामने आया और उसने आफताब की दरिंदगी की कहानी बताई है.

 

लड़ाई-झगड़ा और कत्ल
श्रद्धा ने अपने दोस्त लक्ष्मण को बताया था कि दोनों के बीच काफी कहासुनी और हाथापाई होती है। यही नहीं, श्रद्धा ने ये भी डर जताया था कि आफताब उसकी हत्या कर सकता है। पिता का घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने आई श्रद्धा का ये डर सही साबित हुआ। उसके दरिंदे प्रेमी ने उसे तड़पा-तड़पाकर मार डाला। मारने के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के साथ जो किया वो हैवानियत कि इंतेहा थी।

श्रद्धा के दोस्त गोडविन ने बताया, 'शुरू में आफताब ने उससे शादी करने का वादा किया था. बाद में उसे पता चला कि वह अत्यधिक नशे के प्रभाव में है. आफताब के माता-पिता श्रद्धा से कहते थे- अगर तुम उसके साथ रहोगी तो तुम मनोरोगी हो जाओगी, एक तुम ही हो जो इतनी देर तक आफताब के साथ रही हो. अगर तुम उससे शादी करते हैं तो वह कल बेहतर इंसान बनेगा.'

'श्रद्धा के साथ मारपीट की 14-15 घटनाएं हुई'

श्रद्धा के दोस्त गोडविन ने बताया, 'मारपीट की घटना 2020 में होती है लेकिन श्रद्धा के अनुसार ऐसी 14-15 घटनाएं हुई हैं. श्रद्धा मुझे बताती थी कि आफताब वीकेंड में ड्रग्स लेता था. वह ब्राउनी बनाकर बेचता था. ब्राउनी को फ्रिज में रखता था. आफताब आधी रात में ड्रग्स सप्लाई करता था. श्रद्धा को यह बात कभी पसंद नहीं आती थी.'

'आफताब की शिकायत करने थाने जा रही थी श्रद्धा'

श्रद्धा के दोस्त गोडविन ने बताया, 'आफताब से मिलने से पहले श्रद्धा अकेले सफर करती थीं. वह एक सोलो ट्रेवेलर के रूप में नेपाल की यात्रा करना चाहती थी. आफताब को यह पसंद नहीं था क्योंकि वह उसके बारे में बहुत पजेसिव था. यहां तक ​​कि वह कभी भी मेरी और श्रद्धा के बीच बातचीत को पसंद न करता था. श्रद्धा, आफताब को छोड़ना चाहती थी, लेकिन किसी सहारे के साथ. 2020 में उसने पहुंचने की कोशिश की. वह थाने तक पैदल चली लेकिन..'

'श्रद्धा से पैसे मांगता था आफताब'

श्रद्धा की तस्वीर पर उसके दोस्त गोडविन ने बताया, 'आप जिस तस्वीर को प्रसारित कर रहे हैं वह बाद के दिनों की है, जब उसने मुझसे बात की थी. चेहरे पर चोट और गले पर गला घोंटने के निशान थे. इसी स्थिति में वह थाने चली गई. आफताब गलत तरीके से पैसा बनाता था, आफताब पैसे मांगता था और बदले में उसे अपने परिवार से मांगना पड़ता था.'

'दुबई जाना चाहती थी श्रद्धा'

श्रद्धा के दोस्त गोडविन ने बताया, 'श्रद्धा और आफताब बम्बल पर मिले थे, यहां तक ​​कि जब वे लिव इन रिलेशनशिप में थे तब भी वह डेटिंग ऐप पर थे. श्रद्धा ने आफताब से इसके लिए पूछा और उसका विरोध भी किया, नवंबर की रात को जब यह घटना हुई तो श्रद्धा ने मुझे आफताब के घर खाना पहुंचाने के लिए कहा, मैंने आफताब को खाना दिया तो उसने वही फेंक दिया. मेरी आखिरी बातचीत 2021 के अंत में हुई थी, वह अपनी नई नौकरी से खुश थी. वे दुबई जाना चाहती थी.'

पुलिस को भी घूमा रहा है आफताब

आफताब पुलिस को भी श्रद्धा हत्या के जुड़े राज सही-सही नहीं बता रहा है। अदालत ने आफताब को 5 और दिन के लिए कस्टडी दे दी है। शातिर हत्यारा आफताब पुलिस को बरगला रहा है। पुलिस को उससे श्रद्धा से जुड़े राज उगलवाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। आफताब के चेहरे पर न कोई शिकन दिख रहा और न कोई पछतावा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *