गुना में चाचा-भतीजे को पछाड़ने पूरी ताकत लगाएगी BJP
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ गुना और राजगढ़ जिले की सभी विधानसभा सीटों पर फतह के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगाएगी। इसके चलते भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी यहां लगातार कैम्प कर रहे हैं और छोटे कार्यकर्ताओं के साथ गलबहियां करने और उनके साथ भोज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने इसी परिप्रेक्ष्य में चाचा-भतीजे की जीत वाली सीटों को भी निशाने में लिया है। गुना प्रवास के दौरान मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और उनके समर्थकों द्वारा प्रदेश प्रभारी राव का स्वागत जोर-शोर के साथ किया गया।
चाचा यानी लक्ष्मण सिंह और भतीजे यानी जयवर्धन सिंह के विधानसभा में पार्टी अभी से पूरी ताकत से हर कार्यकर्ता से संपर्क रखने की तैयारी में है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव दिग्विजय के भाई लक्ष्मण के विधानसभा चांचौड़ा और बेटे जयवर्धन के विधानसभा राघौगढ़ के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेने गुरुवार को गुना पहुंचे थे। यहां उन्होंने दोनों ही विधानसभा ओं के पांच सौ बूथ प्रभारियों की बैठक बुलाई और उनसे कहा कि पार्टी की जीत में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सरकार की योजनाओं को बताने में कमी न रखी जाए। उन्होंने दोनों ही हारी हुई विधानसभा के लिए नियुक्त प्रभारियों को कहा कि उनकी पहुंच हर बूथ तक होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रभारियों, गुना जिले से प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी बैठक ली। इस बैठक में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के समर्थन और टिकट पर जीते कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी बैठकें करने और उनसे संगठन के कामकाज में पूरी ताकत से जुटने के लिए कहा गया जा रहा है। इसके पूर्व राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी कुछ दिनों पहले यहां पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं की बैठकें ली थीं।