November 27, 2024

16 IPS रिटायर होने से प्रदेश में होगा ADG का टोटा

0

भोपाल

प्रदेश में अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) की संख्या कम होना शुरू होने वाली है। आने वाले कुछ सालों में एडीजी रेंक के अफसरों को प्रदेश में टोटा हो जाएगा। जबकि डीआईजी के पद पर अफसरों की भरमार हो जाएगी। यह सब इसलिए हो रहा है कि अब जिन बैच के अफसरों को आगामी आठ साल तक एडीजी के पद पर पदोन्नति होना है उनकी संख्या महत 16 है। जबकि डीआईजी की पदोन्नति के पात्र अगले दो सालों में करीब 50 अफसर हो जाएंगे। वर्ष 1998 बैच से लेकर वर्ष 2005 तक के 16 अफसर ही आने वाले आठ साल में एडीजी बन सकेंगे।

जबकि दिसंबर 2022 में एडीजी जीआर मीणा और वी मधु कमार रिटायर हो रहे हैं। इनके बाद वर्ष 2023 और 2024 में एडीजी रेंक के 15 अफसर रिटायर होने वाले हैं। यानि अगले 25 महीनों में 17 एडीजी रिटायर होंगे,जबकि इन दो साल में आईजी से एडीजी सिर्फ चार अफसर ही बनेंगे। इधर अगले साल की शुरूआत में 26 अफसर डीआईजी बनने की पात्रता में आ जाएंगे। जबकि पद 14 खाली है। ऐसा माना जा रहा है कि सभी 26 अफसर डीआईजी बन जाएंगे। वहीं वर्ष 2024 में 23 अफसर डीआईजी बनने के पात्र हो जाएंगे। यदि वर्ष 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसरों को समय पर पदोन्नति मिली तो इन दोनों बैच के 49 अफसर अगले सवा साल में डीआईजी हो जाएंगे।  

किसी बैच में ज्यादा किसी में कम अफसर
दरअसल वर्ष 1990, 1991, 1992 सहित आगे के कुछ बैच में आईपीएस अफसर बड़ी संख्या में प्रदेश में आए थे। जबकि 1997 से लेकर 2005 तक सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आईपीएस अफसर कम संख्या में प्रदेश को मिले। इसके चलते अफसरों की कभी कमी और कभी पद से ज्यादा तैनात प्रदेश में होती रही है।

एडीजी जो होने वाले है रिटायर
अगले साल एडीजी जेएनपीए सागर सशोभन बनर्जी, एडीजी नॉरिकोटिक्स डॉ. एस डब्ल्यू नकवी, एडीजी एसटीएफ विपिन माहेश्वरी, एडीजी लोकायुक्त केटी वाईफे, एडीजी प्रशासन  डी श्रीनिवास राव, एडीजी पीटीआरआई जी जर्नादन रिटायर होंगे। जबकि वर्ष 2024 में परिवहन आयुक्त संजय झा, एडीजी चंबल राजेश चावला, एडीजी विजिलेंस सुषमा सिंह, एडीजी एवं ओएसडी गृह मंत्री डॉ. अशोक अवस्थी, एडीजी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर सिंह, एडीजी मानव अधिकार आयोग बीबी शर्मा,एडीजी अजाक  राजेश गुप्ता, एडीजी आरएण्डडी अनिल कुमार गुप्ता रिटायर होंगे। हालांकि इनमें से कुछ अफसर डीजी के पद पर भी पदोन्नत हो सकते हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम होगी।

एडीजी प्रमोट होंगे शर्मा-शापू
नए साल की शुरूआत में वर्ष 1998 बैच के आईजी रेंक के अफसर एडीजी होंगे। इस बैच में तीन अफसर हैं। आईजी प्रशासन विवेक शर्मा, आईजी एंटी नक्सल आॅपरेशन साजिद फरीद शापू के साथ प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ अशुंमान यादव। ऐसा माना जा रहा है कि एक जनवरी 2023 को दो ही अफसर एडीजी के पद पर पदोन्नत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *