पोस्ट आफिस में सेविंग बचत की कई योजनाएं संचालित
लोगों से खाते खुलवाने की अपील
छतरपुर
अधीक्षक डाकघर छतरपुर ने बताया कि पोस्ट आफिस सेविंग बैंक के अंतर्गत कई स्कीम जैसे बचत बैंक, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, मासिक बचत योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्वि योजना खातों के रूप में चलाई जा रही है साथ ही वृद्धजनों के लिये सीनियर सिटिजन खाता उपलब्ध है। भारतीय डाक विभाग सीधे भारत सरकार के अधीन संस्था है अतः अतः यहां ब्याज दरें भी अन्य से अधिक है और यह सुविधाए पूरे देश में सभी डाकघरों में उपलब्ध है, भारत का कोई भी नागरिक किसी भी डाकघर में जाकर योजनाओं का लाभ ले सकता है।
इंडिया पोस्ट पैमेंट की सुरक्षा बीमा योजना शुरू
मात्र 299 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर कई लाभ
डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पैमेन्ट्स बैंक की एक विशेष दुर्घटना सुरक्षा बीमा जीएजी शुरू की गई है। इस योजना में 299 रूपये वार्षिक प्रीमियम देने पर दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक व पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या लकवाग्रस्त होने पर 10 लाख बीमा कवर मिलेगा। साथ ही इलाज के लिये 60 हजार रूपये तक की राशि और ओपीडी में उपचार होने पर 30 हजार रूपये का क्लेम मिलेगा। उक्त लाभ के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख तक का खर्च, दस दिन तक अस्पताल में रोजाना 1 हजार रूपये भर्ती रहने पर खर्च, किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार के ट्रांसपोर्ट के लिए 25 हजार रुपये तक का खर्च और मृत्यु होने पर 5 हजार तक का खर्च मिलगा। अधिक जानकारी के लिये निकटतम डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।