T20 वर्ल्ड कप में सिकंदर रजा बने ‘सिक्सर किंग’ ,सूर्यकुमार रहे चौथे नंबर पर
मुंबई
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. वहीं, इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए. जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर ने 8 मैचों में 11 छक्के जड़े. वहीं, सिकंदर रजा ने इस टूर्नामेंट में 219 रन बनाए.T20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के बाद श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े. श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 10 छक्के जड़े. जबकि इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 223 रन बनाए.
T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के इस ओपनर ने 6 मैचों में 10 छक्के जड़े. जबकि इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में 212 रन बनाए.भारत के सूर्यकुमार यादव T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है. सूर्यकुमार यादव ने 6 मैचों में 9 छक्के जड़े. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में 239 रन बनाए.
आयरलैंड के एंड्र्यू बलबर्नी T20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवे नंबर पर हैं. इस खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के 7 मैचों में 9 छक्के जड़े. इसके अलावा इस आयरिश खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में 153 रन बनाए.