September 28, 2024

उत्तराखंड की जिस वशिष्ठ गुफा के पास श्रद्धा कर रही थी स्मोकिंग, वहां गई पुलिस की टीम

0

उत्तराखंड  
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड देशभर में इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस केस पर दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस जांच कर रही है। अब दिल्ली पुलिस की एक टीम उत्तराखंड गई है। उत्तराखंड में पुलिस को उन जगहों पर भेजा गया है, जहां श्रद्धा और आरोपी आफताब अमीन पूनावाला मई 2022 में गए थे। उन जगहों से पुलिस द्वारा लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस की एक टीम को उत्तराखंड में शिवपुरी के पास गंगा के तट पर वशिष्ठ गुफा में भी भेजा गया है। हत्या से कुछ दिन पहले वशिष्ठ गुफा के पास श्रद्धा और आरोपी आफताब घूमने गए थे। 4 मई को श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर इसी गुफा के पास गंगा किनारे का रील शेयर किया था। इस वीडियो में श्रद्धा स्मोकिंग करते हुए दिख रही है।

 
श्रद्धा ने लिखा था, ''मैं वशिष्ठ गुफा में गंगा तट पर हूं…''
4 मई 2022, यानी हत्या से ठीक 14 दिन पहले श्रद्धा और आफताब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। श्रद्धा ने 4 मई को इंस्टाग्राम पर अपना रील पोस्ट करते हुए लिखा, ''तो मैंने रील बनाने की कोशिश की…लेकिन 1500 किलोमीटर की लंबी यात्रा और एक थका देने वाली दिन के बाद, मैंने अपने दिन को सूर्यास्त होते हुए देखकर, खत्म करने का फैसला किया। इसलिए मैं वशिष्ठ गुफा के पास गंगा के तट पर चली आई। कौन जानता था कि यह मेरे लिए एक बुलावा है, गंगा के परम निर्मल तट पर बैठकर, स्मोकिंग करते हुए उसकी सुंदरता में खो गई।''
 
श्रद्धा ने आखिरी पोस्ट 11 मई को किया था
बता दें कि श्रद्धा के इंस्टा अकाउंट thatshortrebel पर ये एक मात्र रील है, जो उसने पोस्ट किया था। इस रील वीडियो के अलावा श्रद्धा ने कोई भी इंस्टा रील पोस्ट नहीं किया है। श्रद्धा का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ दिनों बाद 11 मई किया गया था। इस पोस्ट में श्रद्धा एक किताब पढ़ते हुए दिख रही है। श्रद्धा ने फोटो शेयर करते हुए उस जगह को गार्डन कैफे' (हिमाचल प्रदेश में) के रूप में टैग किया है। पुलिस हिमाचल प्रदेश के इस कैफे में भी जाएगी।
 
पुलिस ने कोर्ट में उत्तराखंड और हिमाचल वाली रखी बात
दिल्ली की एक कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को महरौली हत्याकांड के आरोपी पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने और उसकी हिरासत में पांच दिन और पूछताछ करने की अनुमति दी है। दिल्ली पुलिस ने यह कहते हुए आरोपियों की और रिमांड मांगी थी कि पुलिस को और सबूत खोजने के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करना होगा। पुलिस ने यह भी कहा कि नई दिल्ली में बदरपुर और छतरपुर के जंगल बहुत बड़े हैं और शरीर के अंगों को खोजने में समय लगेगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में उन होटलों के मालिकों और कर्मचारियों से बात करेंगे, जहां श्रद्धा और आफताब ठहरे थे और उनसे पूनावाला की पहचान भी कराएंगे। हम उसे जंगल में भी ले जाएंगे, ताकि शरीर के कटे हुए हिस्सों को खोजा जाए।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *