November 27, 2024

कलेक्टर विकास मिश्रा ने सब्जी मण्डी में साफ-सफाई, पार्किंग और मापतौल की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए

0

डिंडौरी
कलेक्टर  विकास मिश्रा ने शुक्रवार को सब्जी मण्डी नगर पंचायत डिंडौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जी मण्डी में साफ-सफाई, पार्किंग और मापतौल की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। सब्जी मण्डी को हमेशा साफ-सुथरा रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी में अनावश्यक कचरा न फैलाया जाए। सब्जी मण्डी में पाॅलिथीन का उपयोग न करें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि स्व-सहायता समूहों की दीदीयों से संपर्क कर सब्जी विक्रेताओं के लिए छोटे-छोटे बैंगों की डिमांड करें। जिससे स्व-सहायता समूहों के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं को बैग उपलब्ध हो सके। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने व्यापारियों से कहा कि सब्जी मण्डी में अनावश्यक कूड़ा करकट न फैलाएं। कचरे को नियमित रूप से डस्टबिन में ही डालें। जिससे सब्जी मण्डी परिसर साफ-सुथरा रह सके।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने सब्जी मण्डी मंे व्यापरियों की सुविधा के लिए एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों को स्थल चयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने सब्जी मण्डी में पार्किंग की व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। जिससे सब्जी मण्डी में वाहन व्यवस्थित ढंग से रखी जा सके। उन्होंने सब्जी मण्डियों में आने वाले माल वाहक वाहनों को प्रातः 9ः00 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिससे सब्जी मण्डी में अनावश्यक वाहनों का जमावड़ा न हो। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने सब्जी मण्डी के सभी व्यापारियों के तराजू, बाट एवं कांटा की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापरियों के पास निर्धारित मापदण्ड वाले मापक यंत्र ही होना चाहिए। जिससे उपभोक्ताओं को सब्जियां निर्धारित तौल पर ही उपलब्ध हो सके।

कलेक्टर  विकास मिश्रा ने कहा कि सब्जी मण्डी के व्यापारियों से सफाई शुल्क लिया जाए। उन्होंने साल भर के लिए एकमुश्त सफाई शुल्क जमा करने वाले व्यापरियों को डिस्काउंट देने के निर्देश दिए। जिससे व्यापारी साल भर की राशि एकमुश्त जमा कर सकें। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान व्यापरियों ने बताया कि मण्डी में सफाई करने वाले सफाईकर्मियों के द्वारा फ्री में सब्जी की मांग करते हैं। इससे व्यापारियों को बहुत परेशानी होती है। इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने इस प्रकार के कृत्य करने वाले सफाईकर्मियों को हटाकर दूसरे सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिकारी  सत्येन्द्र सालीवार सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी डिंडौरी का भी निरीक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed