ग्रामीणों का कहना है कि 4 साल से हैंडपंप बिगड़ा हुआ है बच्चों को घरसे लाना पड़ रहा है पानी
अमरपाटन
शासकीय प्राथमिक विद्यालय आमाडाडी गजगौना पंचायत के अंतर्गत है जो कि विद्यालय पर पानी का व्यवस्था नहीं है। प्लास्टिक का टंकी सील्टेक्य छत के ऊपर रख दिया गया है। और पाइपलाइन कर दिया गया है। पर अभी तक बोर का व्यवस्था नहीं किया गया केवल दिखावा के नाम पर खानापूर्ति हुआ। हैंडपंप था उसका भी आधा हिस्सा ही बचा है ग्रामीणों का कहना है जो हैंडपंप था वह आज तीन चार साल से खराब पड़ा हुआ है लेकिन आज तक किसी को कुछ नही दिखाई दे रहा है यहां तक कि प्रशासन के अधिकारियों को भी आजतक कोई जानकारी नहीं है ऐसा लगता है कि ये विद्यालय केवल आजकल के दिखावा के नाम से चल रहा है पर सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ती है।
हैंडपंप न तो सुधार रहे और न ही बोर करा रहे हैं बच्चे पानी के लिए यहां वहां भटकते हैं घर से पानी लाते है और बाटल का पानी के खत्म होने पर 1 किलोमीटर दूरी पानी के लिए जाएंगे। तो पढाई का तो आधा समय निकल जाता है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है शासन प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा कि बच्चों को पानी की व्यवस्था कराई जाए मेनू के हिसाब से खाना भी नहीं बन पा रहा उसकी भी जांच करे। ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन अधिकारियों की आंखों में पट्टी बंधी हुई है जिसे आज तीन चार साल हो चुका लेकिन आज तक दिखाई नहीं दिया।