November 26, 2024

कलाल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर; तलाशी अभियान जारी

0

जम्मू
राजौरी जिला में नौशहरा के कलाल सेक्टर में सेना ने सीमा पार पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया है। इस दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। सेना की ओर से सीमा के समीप तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कलाल सेक्टर में सीमा पार पाकिस्तान की ओर से आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में था। एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने जब सीमा पर हलचल देखी तो वे सतर्क हो गए। आतंकियों ने जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो सेना के जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। घुसपैठ की फिराक में आतंकी पाकिस्तान सीमा की ओर भागने लगे। इसी दौरान अचानक एक बम धमाका हुआ और एक आतंकी वहां पर ही ढेर हो गया जबकि अन्य आतंकी एलओसी पर सुरक्षित बचे रहने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए। सेना ने इस घटनाक्रम के उपरांत पूरे एलओसी के आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इसी बीच ऐसे भी सूचना मिल रही है कि आतंकी अपने साथ हथियार और गोला बारूद लेकर घुसपैठ की कोशिश में लगे थे। जैसे ही भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें ललकारा तो पाकिस्तान सीमा की ओर लौटते हुए सीमा पर बिछाई गई माइन की चपेट में आने से धमाका हुआ और इसकी चपेट में आने से आतंकी ढेर हो गया जबकि कुछ सूत्रों का कहना है कि आतंकी अपने साथ आइईडी लेकर आ रहे थे जिसके विस्फोट में आतंकी मारा गया है। फिलहाल अभी तक सैन्य प्रवक्ता की ओर से इस संबंध में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed