September 28, 2024

स्वास्थ्य सचिव ने एल टू ट्रामा केयर सेंटर के प्रस्तावित निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने दिए निर्देश

0

रायपुर

स्वास्थ्य सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय एवं शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय की संयुक्त बैठक ली। चिकित्सालय के टेलीमेडिसिन हाल में आयोजित बैठक में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. तृप्ति नागरिया, अधीक्षक अम्बेडकर अस्पताल डॉ. एस. बी. एस. नेताम तथा शासकीय फिजियोथेपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित राजपूत शामिल हुए।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने चिकित्सालय में एल टू ट्रामा केयर सेंटर के प्रस्तावित निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के जनरेटर कक्ष से लगे हुए रिक्त स्थान में रजिस्ट्रेशन काउंटर को शिफ्ट करके रजिस्ट्रेशन काउंटर शिफ्टिंग होने के उपरांत खाली हुए जगह पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग प्रारंभ करने के निर्देश दिये। टेंडर फायनल होने के उपरांत चिकित्सालय में मरीजों को प्रदान किये जा रहे भोजन को नये दर पर अतिशीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए शासन स्तर पर जब तक नयी भर्ती नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा। चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान देने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट अविलंब तैयार करने के लिए फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ. स्निग्धा जैन को निर्देशित किया।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का इलाज सबसे महत्वपूर्ण कार्य है अत: यहाँ प्रत्येक कार्य की समय-सीमा तय होनी चाहिए ताकि मरीजों को नयी सुविधा का लाभ अति शीघ्र मिल सके। इस अवसर पर डॉ. डी. पी. लकड़ा, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. के. के. साहू समेत चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *