अपने हाथों से धान तौलकर विधायक एवं कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य का किया शुभारंभ
मनेन्द्रगढ़
सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के द्वारा धान उपार्जन केंद्र केल्हारी व चैनपुर में विधिवत पूजा-अर्चना कर किसानों कामाल्यार्पण से स्वागत कर धानखरीदी का शुभारंभ किया । विधायक ने केंद्र में धान बेचने के लिए आए किसानों का धान अपने हाथों से तौला। उन्होंने कहा कि केंद्र में धान बेचने के लिए आनेवाले किसानों को किसीतरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि धान खरीदी का कार्य शासन के महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। केल्हारी कार्यक्रम अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकरसिंह, उपाध्यक्षराजेश साहू, सदस्य मकसूद आलम, रामलाल, सतीश सिंह, उपेंद्र द्विवेदी, शकील अहमद, मजहरअली, संतलाल, इमरान, राजकुमार पुरी, वीरभान सिंह, गोविंद सिंह, आनंद राय, सुनील राय,संदीप द्विवेदी, विजय टांडिया, शुभकरण सिंह, अलाउद्दीन, तहसीलदार,क्षेत्रीय किसान, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही चैनपुर धान खरीदी शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर पीएस ध्रुव, स्ष्ठरू अभिषेक कुमार, तहसीलदार अशोक सिंह,जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह,जनपद अध्यक्ष राजेश साहू,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अज्जू रवि,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष भागीरथी सिंह,जनपद सदस्य श्रीमती सुभागनी रॉय, सरपंच अमोल सिंह,सन्तोष सिंह,क्षेत्रीय किसान, ग्रामीणजन, जनप्रातिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण, पदाधिकारी व कार्यकर्तागण रहे उपस्थित थे।