September 27, 2024

ओपिनियन पोल ने बताया हाल – गुजरात में 7वीं बार बनेगी भाजपा की सरकार?

0

 अहमदाबाद

Gujarat Elections: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस विधानसभा चुनाव में 182 में से 140 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। इस बीच  एक ओपिनियन पोल आयोजित किया है। इसके मुताबिक गुजरात में बीजेपी की लगातार सातवीं बार सरकार बनती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस नंबर दो पर काबिज रहेगी। जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भाजपा 104-119 सीटों के साथ आसानी से बहुमत हासिल कर सकती है। वहीं, कांग्रेस पार्टी 53-68 सीटें जीत सकती है।

आपको बता दें कि आम आमदी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान गुजरात में सिर्फ पांच सीटों पर कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी। जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, केजरीवाल की पार्टी खुद पांच सीटों पर समिटती दिख रही है। इस सर्वेक्षण में अन्य दलों के खाते में सिर्फ तीन सीटें जाती दिख रही हैं। आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 99 सीटें जीती थीं। वहीं, कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी।

2017 से बेहतर होगा बीजेपी का हाल
मतदान प्रतिशत की बात करें तो, जनमत सर्वेक्षण के मुतबाकि, भाजपा को 49.5 प्रतिशत, कांग्रेस को 39.1 प्रतिशत, आप को 8.4 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 49.05 फीसदी, कांग्रेस को 41.44 फीसदी और अन्य को 8.65 फीसदी वोट मिले थे.

गुजरात के किस इलाके क्या है हाल?
मध्य गुजरात में बीजेपी को 61 में से 41 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस को 19 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 1 सीट मिल सकती है। सौराष्ट्र-कच्छ में 54 सीटों में से बीजेपी को 30, कांग्रेस को 21 और आप को तीन सीटें मिल सकती हैं। दक्षिण गुजरात में 35 में से बीजेपी को 26, कांग्रेस को 6 और आप को 3 सीटें मिल सकती हैं। उत्तर गुजरात में 32 सीटें हैं। यहां बीजेपी और कांग्रेस को 16-16 सीटें मिल सकती हैं।

सीएम के लिए भूपेंद्र पटेल पहली पसंद
सीएम के लिए उनकी सर्वश्रेष्ठ पसंद के बारे में पूछे जाने पर भूपेंद्र पटेल के लिए 32 प्रतिशत, आप नेता इसुदान गढ़वी के लिए 7 प्रतिशत, कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल के लिए छह प्रतिशत, भरत सिंह सोलंकी के लिए 4 प्रतिशत, सुखराम राठवा के लिए 4 प्रतिशत, अर्जुन मोदवाडिया के लिए 4 प्रतिशत और जगदीश ठाकोर के लिए 3 प्रतिशत मत मिले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *