फीफा विश्व कप के आगाज के लिए कतर तैयार, फुटबॉल के महाकुंभ के लिए गूगल ने बनाया स्पेशल डूडल
क़तर
FIFA World Cup 2022 का आगाज आज से हो रहा है। कतर की मेजबानी में फुटबॉल के इस महाकुंभ में 32 देशों की टीमें आज से आपस में भिड़ेंगी। पहला मैच आज रात 9:30 बजे से शुरू होगा। फीफा विश्व कप जैसे मेगा इवेंट को गूगल भी मना रहा है। सर्च इंजन गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल के साथ इस मेगा इवेंट को सेलिब्रेट किया है। अगर आप गूगल के डूडल पर क्लिक करेंगे तो यह आपको वर्ल्ड कप कतर 2022 के ऑफिशियल पेज पर ले जाएगा। गूगल के डूडल में दो एनिमेटेड बूट नजर आ रहे हैं जो फुटबॉल को किक मार रहे हैं।
आज रात 9:30 बजे होगा उद्घाटन मैच
अगले 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मुकाबले होंगे। इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा। फीफा विश्व कप का उद्घाटन मैच आज कतर और इक्वेडोर के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 9:30 बजे से शुरू होगा। ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे दोहा से 40 किलोमीटर दूर अल – बेत स्टेडियम में होगी।