November 16, 2024

 Delhi MCD Election: लाव-लश्कर के साथ एमसीडी चुनाव में उतरी BJP, राजनाथ और नड्डा अगुवाई में आज रोड शो

0

नई दिल्ली
 
दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के लिए नामांकन के साथ पर्चा वापस लेने की प्रक्रिया शनिवार (19 नवंबर) को पूरी हो गई। जिसके बाद मैदान अब सिर्फ 1349 उम्मीदवार बचे है। नामांकन वापस लेने और चुनाव चिन्हों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव प्रचार में उतर गई है। बता दें कि चुनाव प्रचार 02 दिसंबर शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा।
 
दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) में फिर से वापसी की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं की एक बड़ी टीम मैदान में उतार दी है। बीजेपी के यह नेता पूरी दिल्ली में रविवार (20 नवंबर) को 14 रोडशो करेंगे। इस रोडशो को 'विजय संकल्प रोड शो' का नाम दिया गया है। बता दें, पार्टी के 14 दिग्गज नेता इस रोडशो को लीड करेंगे।
 
इस रोडशो का नेतृत्व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा। बीजेपी के इस रोडशो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, MoS मीनाक्षी लेखी के अलावा हरदीप सिंह पुरी और गजेंद्र सिंह शेखावत भी इन रोडशो को नेतृत्व करेंगे।
 
गुजरात चुनाव 2022: जानिए मेहसाणा विधानसभा सीट का सियासी समीकरण
बता दें कि रविवार को 4:20 मिनट से शुरू होने वाले इस रोडशो में पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *