भोपाल रेल मंडल के 14 स्टेशन होंगे रीडेवलप
भोपाल
भोपाल रेल मंडल के सांची, होशंगाबाद, इटारसी, विदिशा, गंज बासौदा सहित 14 स्टेशनों को उड़ीसा के खुर्दा रोड स्टेशन की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। डीआरएम का कहना है कि छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें, उसके लिए रीडेवलपमेंट प्लान लाए जा रहे हैं। हाल ही में एडीआरएम और सीनियर डीईएन हेड क्वार्टर ने उड़ीसा में डेवलप किए गए खुर्दा रोड स्टेशन को देखा। वहां पर स्टेशन परिसर से लेकर रीडेवलपमेंट के जो कार्य किए गए, उनकी जानकारी लेकर अधिकारी लौटे हैं। जल्द ही वहां का विस्तृत प्लान मांगकर जल्द ही वहां का विस्तृत प्लान मांगकर अधिकारी उसके हिसाब से यहां के स्टेशनों को रीडेवलपमेंट में शामिल करेंगे।
प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर बनेगा रैन बसेरा
भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 06 की ओर एक माह में रैन बसेरा तैयार हो जाएगा। निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने यहां निरीक्षण कर समय तय किया। चौधरी ने फतेहगढ़, शाहजहांनाबाद, बाल विहार, लक्ष्मी टॉकीज, नादरा बस स्टैंड, बैरागढ़ में भी निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व दुकानों के निर्माण की प्रगति देखी। जोन क्रमांक 04 के कार्यालय के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए समग्र प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चौधरी ने लक्ष्मी टॉकीज व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के फ्रंट एरिया को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।