November 15, 2024

बुंदेलखंड केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने शुरू हुई बैठकें

0

भोपाल
बुंदेलखंड के लिए जीवन दायी मानी जाने वाली और मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी केन बेतवा लिंक परियोजना के काम में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार अब केंद्र और यूपी सरकार की मदद लेगी।

राज्य सरकार की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव के पहले सितम्बर 2023 तक इस परियोजना का कुछ काम आकार लेने की स्थिति में दिखाई दे ताकि जल संकट से जूझने वाले बुंदेलखंड को पानीदार बनाने की शिवराज सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने मे आसानी हो। इसके लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है और प्रोजेक्ट के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भोपाल समेत परियोजना से संबंधित जलाशयों का निरीक्षण करने भी पहुंच चुके हैं। उधर डीओपीटी ने भी इसके रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज कर दी है।

केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट (केबीएलपी) में चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर, एडीशनल चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर (नहर, भूअर्जन, इलेक्टिकल और मशीनरी तथा हेड वर्क्स) और डायरेक्टर फाइनेंस के पदों पर प्रतिनियुक्ति के जरिये पदस्थापना की जानी है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा इसको लेकर एक माह से की जा रही कवायद पर डीओपीटी ने पैनल मांगे हैं।

भारत सरकार ने इसको लेकर 9 फरवरी को केन बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण का गठन किया है। इस प्राधिकरण का मुख्यालय एमपी में भोपाल और छतरपुर तथा यूपी में झांसी में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *