मध्य प्रदेश पुलिस में अब T-3 फार्मूला सख्ती से होगा लागू
भोपाल
मध्य प्रदेश पुलिस में अब ट्रिपल टी फार्मूला सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जल्द ही प्रदेश पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक करने वाले हैं। केंद्र सरकार में भी इस फार्मूले पर काम हो रहा है और पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी राज्यों के गृह मंत्री और डीजीपी से इस फार्मूले पर सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार ट्रिपल टी ट्रेस, टारगेट, और टर्मिनेट के फार्मूले को और सख्ती से लागू करने के लिए अगले महीने अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ट्रिपल टी फार्मूले के तहत ट्रेस, टारगेट और टर्मिनेट व्यवस्था पर फोकस होगा। इसमें पुलिस के काम करने की जहां क्षमता बढ़ाई जाएगी, वहीं ईमानदारी से पुलिसिंग भी होगी। इसमें भ्रष्टाचार रहित पुलिस सिस्टम होगा। इसके लिए यह फार्मूला लागू किया गया था।
वहीं मिश्रा ने बताया है कि आॅन लाईन गैमिंग को प्रतिबंधित करने के प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह कानून के दायरे में आ जाएगा। जुआं एक्ट में संशोधन किया गया है। इसे अब वरिष्ठ सचिवों की समिति को भेजा जा रहा है। वहां से पास होते ही इसे कैबिनेट की बैठक में भेजा जाएगा। रेग्युलेटरी बॉडी बनाने का भी इसमें विचार है,आॅन लाइन गैमिंग इस प्रदेश में बंद होंगे।