September 27, 2024

मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के तैयारियो की कलेक्टर के अध्यक्षता में बैठक आयोजित

0

ब्लाक एवं जिला स्तर खेलो के आयोजन हेतु सौपी गई जिम्मेदारी
सिंगरौली

मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री अरूण कुमार पनमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश युवा अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप बिकास खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उन्होने कहा कि यह प्रतियोगिता ब्लाक, जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगी। उन्होन कहा कि इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष कम आयु समूह के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे। खिलाड़ी के आयु कि गणना 31 दिसम्बर 2022 को आधार मानकर की जायेगी।

 कलेक्टर ने कहा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए तथा आयु का प्रत्येक प्रतियोगिता स्तर पर सत्यापन आवश्यक रूप से किया जाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ी के मूल जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्यायनरत विद्यार्थियो के प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र अंकसूची मान्य होगी। उन्होने बताया कि ब्लाक स्तर पर खेलो के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित कर अलग से अवगत कराया जायेगा।कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री कप अंतर्गत एथेलेटिक्स, कबंड्डी, खोखो, कुश्ती, फुटबाल एवं बालीबाल खेलो का आयोजन किया जायेगा। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी, सभी विद्यालयीन प्राचार्यो, विकास खण्ड समन्वयक एवं खेल अधिकारियो सहित प्रशिक्षको को निर्धारित की गई तिथियो पर विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगित आयोजित कराये जाने के संबंध में जिम्मेदारी सौपी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन लीग आधार पर किया जायेगा। ब्लाक से चयनित खिलाड़ियो को ही जिला संभाग एवं राज्य स्तर की कि प्रतियोगिताओ मे क्रमशः शामिल किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सीएसपी देवेश पाठक को दिया गया है साथ ही संबंधित क्षेत्रो के एस.डी.ओ पुलिस, थाना प्रभारियो को भी प्रतियोगित के सुचारू संचालन हेतु अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई है। उन्होने कहा कि जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आपसी समन्वय कर खेल प्रतियोगिता आयोजन सम्पन्न कराये। ताकि निर्धारित समय में ब्लाक एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिताये आयोजित हो सके।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, सीएसपी देवेश पाठक, नगर निगम उपायुक्त आर.पी बैस,खेल अधिकारी धीरज डोगरे , लोक सेवा प्रबंध रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *