November 27, 2024

लंबित नामातरण, बटनवारा सीमांकन के प्रकरणो को समय पर करे निराकृतः कलेक्टर

0

सिंगरौली
संभागीय कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा व्ही.सी के माध्यम सिंगरौली जिले के  राजस्व कार्यो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। तत्पश्चात  कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा  राजस्व अधिकारियो की बैठक आयोजित कर निर्देश दिये गये कि अपने अपने उपखण्डो में लंबित नामातरण, वटनवारा एवं सीमाकन के प्रकरणो का समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के सभी पटवारी हल्के से लंबित नामातरण और वटनवारे के प्रकरणो को निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे तथा अपने अपने राजस्व निरीक्षको को सीमांकन के प्रकरणो के निराकरण के लिए प्रतिदिन हेतु टर्गेट निर्धारित कर निराकरण की समीक्षा करे।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो का शत प्रतिशत निराकरण कराया जाये साथ ही सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकरण हेतु स्वंय रूचि लेकर शिकायतो को निराकृत किये जाने की कार्यवाही करे। एवं किये गये कार्यो के प्रगति की जानकारी समय सीमा बैठक के दौरान दिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, बिकास सिंह, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला,तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, दिवाकर सिंह सहित अन्य राजस्व अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *