November 27, 2024

एबीवीपी ने रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर किया कार्यक्रम आयोजित

0

मंडला
निवास शासकीय महाविद्यालय निवास, सी.एम. राइस निवास मैं रानी लक्ष्मीबाई जयंती को नारी शक्ति दिवस के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निवास ने मनाया। कार्यक्रम संगोष्ठी एवं बालिका सम्मान कार्यक्रम इस दौरान कार्यक्रम बालिका निबंध  प्रतियोगिता, बालिका चित्रकला प्रतियोगिता तथा शिक्षा क्षेत्र में होनहार बालिकाओं का सम्मान पारितोषिक वितरण कर हौसला अफजाई किया। हम सभी के लिए रानी लक्ष्मीबाई का आत्मविश्वास व वीरता अनुकरणीय है।

प्रांत जनजाति सह कार्य प्रमुख आनंद मरावी ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई के चरित्र से हमें वीरता, स्वदेश, प्रेम और आत्म बलिदान की प्रेरणा मिलती है। उनके जीवन की एक घटना आज भी भारतीयों में नव स्फूर्ति और नवचेतना का संचार कर रही है। केडी चारण ने कहा कि जनपद अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  झांसी की रानी के जीवन से हमें प्रेरणा ले सकते हैं अपनी स्वतंत्रता और मातृभूमि की रक्षा के लिए हमें अपना तन मन धन सब कुछ न्यौछावर कर देना चाहिए। हम सब के लिए जीवन उनका आदर्श के रूप में है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष मंजुरानी कुलस्ते स्कूल प्राचार्य वेद प्रकाश अवधिया, वा स्टाप गड़ सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। विद्यार्थी परिषद से नगर मंत्री अंजली चक्रवर्ती,सह मंत्री राकेश नरेती,कार्यालय मंत्री आशीष परस्ते,sfd मिथलेश मरावी,कीड़ा प्रमुख गोवर्धन मरावी,सह रामकेश मरावी विद्यालय प्रमुख मयंक बघेल एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *