इनकी सेवा समाज की जिम्मेदारी गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल
जबलपुर
एक विक्षिप्त व्यक्ति कि सेवा भी हम समाज के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि इनको साफ-सुथरे माहौल में हम लोगों के प्रयास से रखें ताकि इनका मानसिक संतुलन ठीक रहे। बहुत दिनों से यह नहाते नहीं है, एक ही कपड़े में रहते हैं एवं इनके बाल में जटा बन जाते हैं इसका भी प्रभाव उनके मानसिक रोगी होने का एक बड़ा कारण रहता है।
अगर इनको नहलाकर अच्छे से साफ-सुथरे कपड़े पहना दिया जाता है, तो इनकी स्थिति में कुछ तो सुधार आता है यही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल एवं उनकी टीम के द्वारा आज एक विक्षिप्त व्यक्ति के बालों की कटिंग की गई दाढ़ी बनाया गया एवं नहलाकर साफ-सुथरे कपड़े पहनाए गए। निश्चित ही इसके दिमाग में कुछ तो हल्का लगेगा जितने भी समाजसेवी है। अपने अपने क्षेत्र में सभी लोग इस मुहिम को आगे बढ़ाएं जिससे इनके जीवन में भी सुधार आए और हमारी समाज सेवा भी सार्थक हो।